Hindi, asked by nkysahu722, 5 hours ago

प्रश्न-3 देर रात आने पर अरुणा ने भोजन क्यों नहीं किया?​

Answers

Answered by RvChaudharY50
8

प्रश्न :- देर रात आने पर अरुणा ने भोजन क्यों नहीं किया ?

उतर :- देर रात आने पर अरुणा ने भोजन नहीं किया क्योंकि, जब अरुणा को उसकी दाई फुलिया के बच्चे के बीमार होने की सूचना मिलती है , वह उसकी सेवा में जुट जाती है l परंतु दुर्भाग्य से वह उस बच्चे को बचा नहीं पाती l जिससे उसको बहुत दुख होता है l दोपहर से भूखी होने के कारण भी देर रात हॉस्टल आने के बाद वह खाना खाने से मना कर देती है l अत हम कह सकते है कि बच्चे की मौत के दुख की वजह से अरुणा ने भोजन नहीं किया l

यह भी देखें :-

निर्धारित हैं। उत्तर लगभग 20 शब्दों में लिखिए।

श्न-2 तुलसीको काव्य-शैली की दो विशेषताएँ लिखिए।

श्न-3 देर रात आने पर अरुण...

https://brainly.in/question/42207559

Answered by Anonymous
1

देर रात आने पर अरुणा ने भोजन नहीं किया क्योंकि उसे दाई फुलिया के बच्चे की मौत का बहुत दुख होता हैं।

  • अरुणा दो कलाकार की पात्र हैं जो मन्नू भंडारी द्वारा लिखी प्रसिद्ध कहानी हैं।

  • जब अरुणा को अपनी दाई फुलिया के बच्चे की बीमारी की सूचना मिलती हैं तो वह जी जान से उसकी सेवा में जुट जाती हैं।

  • वह उसकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ती परंतु दुर्भाग्यवश वह बच नहीं पाता हैं । इस बात का अरुणा को गहरा सदमा लगता हैं । वह दोपहर से भूखी रहती हैं और हॉस्टल आने पर खाना खाने से मना कर देती हैं ।
Similar questions