प्रश्न 3. उनके लिए रोना अच्छी बात नहीं इस कथन पर गौर कीजिए और यह बताइए कि इस प्रकार के वाक्यों का इस्तेमाल किस प्रकार के भेदभाव को दर्शाता है ?
a.जातीय भेद-भाव को b.जेनडर आधारित भेद-भाव को
c. आर्थिक भेद-भाव को d.वर्ण आधारित भेद-भाव को
Answers
Answered by
5
सही उत्तर है...
➲ b.जेन्डर आधारित भेद-भाव को
⏩ उनके लिए रोना अच्छा नहीं, यह बात जेंडर (लैंगिक) आधारित भेदभाव को दर्शाती है। यहाँ पर ‘उनके लिए’ लड़कों के उनके लिए संबोधन लड़कों के लिए प्रयुक्त किया गया है। हमारे समाज में यह धारणा है कि पुरुषों द्वारा रोना कमजोरी की निशानी है। इसका अर्थ है रोने की क्रिया को महिलाओं के साथ रूढ़िबद्ध कर दिया गया है। यह एक जेंडर आधारित यानी लैंगिक भेदभाव है, जबकि रोना एक स्वभाविक प्रक्रिया है। चाहे पुरुष हो या नारी किसी को भी रोना आ सकता है। इसलिये रोने जैसी स्वाभाविक मानवीय क्रिया को केवल महिला के साथ जोड़ना जेंडर (लैंगिक) आधारित भेदभाव को दर्शाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions