प्रश्न 31. निम्न अपठित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए---
1X5%35
मनुष्य के लिए प्रतिभा ही नहीं, उद्देश्य आवश्यक है। विश्वास जानिए आखं भींच कर फेंका हुआ तीर
अपना लक्ष्य नहीं बेध सकता, अंधे होकर भागने से मार्ग नहीं कट सकता, आंख मूंदकर बेमौसम बीज
फेंकने वाला किसान कभी सफल नहीं होता। भला आप उस व्यक्ति के बारे में क्या सोचेंगे जो गाड़ी पर
सवार होकर स्टेशन पर पहुंचा हुआ है पर जिसे यह नहीं मालूम कि उसे जाना कहां है? हम सब भी
विश्व के रंगमंच पर आए हए हैं। जीवन की नौका को खेने से पूर्व जान लेना चाहिए कि हमें जाना कहां
है? अतः हम अपनी इन बंद आंखों को खोल ले, उददेश्य बनाएं और चल पड़े। जिस नाविक ने लक्ष्य
स्थिर नहीं किया उसके अनुकूल हवा कभी नहीं चलेगी। तुम शव नहीं हो कि संसार - सागर की लहरें,
तुम्हें जिस किनारे चाहे पटक दे। परिस्थितियां जिधर चाहे ले चलें। भाग्य के नाम पर तुम्हें प्रवाह में
बहना नहीं है, अपितु प्रवाह का रुख बदलना है।
1. सफल जीवन के लिए प्रतिभा के साथ किस बात की आवश्यकता होती है?
2. जीवन की नौका को खेने से पहले हमें क्या जान लेना चाहिए?
3. किस नाविक के अनुकूल हवा चलती है?
4. हम सब किस रंगमंच के खिलाडी हैं?
5. गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए।
Answers
Answered by
4
Answer: -
- सफलता जीवन के लिए प्रतिभा के साथ उद्देश्य की आवश्यकता होती है
- जीवन की नौका को खेने से पहले जान लेना चाहिए कि हमें कहां जाना है
- जिस नाविक ने लक्ष्य स्थिर नहीं किया उसके अनुकूल हवा नहीं चलती
- हम सब विश्व रंगमंच के खिलाड़ी हैं
- गद्यांश का उचित शीर्षक है उद्देश्य है
I hope it is helpfull for you......
Similar questions