Social Sciences, asked by farzanusmani3862, 1 year ago

प्रश्न 33.
गरीबों का नाभिकीय बम किसे कहते हैं?

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

जैविक आयुधों को गरीबों का नाभिकीय बम कहा जाता है। जैविक आयुध से तात्पर्य  विषाणु युक्त आयुध से है जो संक्रामक रोग फैलाते हैं और इनकी संक्रामकता  इतनी तीव्र गति से फैलती है कि कुछ ही समय में लाखों लोगों की इसके चपेट में आकर मृत्यु हो सकती है।

जैविक आयुध को गरीबों का नाभिकीय बम इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनको बनाना आसान होता है और इन्हें बिना किसी खास प्रणाली के ही अपने लक्ष्य तक भेजा जा सकता है। इनकी मारक क्षमता अचूक होती है। इनके अंदर विषैले जीवाणु जहरीली गैसे आदि आसानी से फैलाई जा सकते हैं ।

वैज्ञानिकों द्वारा किये गये शोधों के परिणाम के अनुसार 100 ग्राम एन्थ्रेक्स विषाणुओं से किसी भी शहर के तीस लाख लोगों को मारा जा सकता है। इसलिए जैविक आयुधों को गरीबों का नाभिकीय एवं कहा जाता है|

Similar questions