Hindi, asked by santoskkaur14655, 7 months ago

प्रश्न 33. लेखक की सहनशक्ति किस दिन जवाब
देने वाली थी?​

Answers

Answered by shishir303
1

लेखक की सहनशक्ति पांचवें दिन जवाब देने वाली थी।

व्याख्या ⦂

✎... ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ पाठ में जब अतिथि लेखक के घर रहने आया तो लेखक को उम्मीद थी कि अतिथि दो दिन ठहर कर चला जाएगा, लेकिन जब अतिथि ने 4 दिन तक जाने का नाम नहीं लिया।

पाँचवे दिन लेखक को उम्मीद थी कि पांचवें दिन का सूर्य निकलेगा तो तब अतिथि इस बात के लिए कहेगा कि वह अपने घर वापस जा रहा है नहीं तो उस दिन लेखक की सहनशीलता जवाब देने वाली थी। अतिथि के ठहरने का खर्चा अब लेखक को भारी पड़ रहा था। एक मध्यम वर्गीय परिवार का सीमित बजट होता है और महानगरों में यदि कोई अतिथि आकर ठहर जाए तो परिवार का बजट बिगड़ जाता है।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions