प्रश्न 33. वाहित मल का सही निपटान क्यों आवश्यक है?
Answers
¿ वाहित मल का सही निपटान क्यों आवश्यक है ?
✎... वाहित मल दूषित व अपशिष्ट पदार्थ युक्त जल होता है, जो घरों, संस्थानों, कार्यालयों, इमारतों आदि से दैनिक क्रिया-कलापों के उपयोग के बाद अपविष्ट के रूप में निष्कासित किया जाता है।
वाहित मल के का निपटान बेहद आवश्यक होता है, क्योंकि इसमें अनेक तरह की अशुद्धियां तथा जीवाणु आदि मिले होती हैं, जो किसी गंभीर रोग का कारण हो सकते हैं। वाहित मल में अनेक तरह की कार्बनिक अशुद्धियां होती हैं, जो मानव मल, जैविक अपशिष्ट पदार्थ, मूत्र, तेल, यूरिया आदि के रूप में होती हैं। इसके अतिरिक्त इसमें नाइट्रेट, फास्फेट, फास्फोरस, नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक पदार्थों की अशुद्धियां भी मिली होती हैं। वाहित मल में अनेक तरह के जीवाणु होते हैं जो हैजा, टाइफाइड जैसे अनेक रोगों को उत्पन्न करने के लिए उत्तरदायी होते हैं। इसमें कई तरह के सूक्ष्मजीव भी पाए जाते हैं, जो पेचिश जैसे रोग उत्पन्न करने वाले प्रोटोजोआ से युक्त होते हैं। इस कारण यदि वाहित मल का सही तरीके से निपटान नहीं किया जाए तो यह आसपास के वातावरण को दूषित कर सकता है और बीमारियों के फैलने का कारण बन सकता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○