Hindi, asked by maheshbhai123e, 3 months ago

प्रश्न-4
06
ढाँचे (रुपरेखा) के आधार पर कहानी लिखिए |
एक नगर में दो स्त्रियाँ एक ही बालक के लिए दावेदार आपस में तकरार मामला
न्यायाधीश के पास - दोनों की बातें सुनना न्याय करना बालक के दो टुकड़े करके बाँट लो एक
स्त्री मौन - दूसरी का रोना शुरू - बच्चे को न काटने की बिनती न्याय - रोती स्त्री को बालक देना
सीख।​

Answers

Answered by moryarajendra166
24

एक नगर में दो स्त्रियों की एक ही बालक के लिए लड़ाई हो रही थी । दोनों एक ही दावा कर रहे थे कि यह बच्चा उनका हैं । अब उनकी तकरार बहुत ज्यादा बढ़ गई और आखिरकार इन्साफ मांगने के लिए दोनों स्त्रियों ने न्यायाधीश के आगे न्याय देने की मांग की । न्यायाधीश ने ने दोनों स्त्रियों की बातें सुनी और उन्होंने सैनिक को उस बच्चे के दो टुकड़े करके इन दोनों स्त्रियों को देने के लिए कहां । यह सुनते ही एक औरत मौन खड़ी हुई और दुसरी औरत बिलखकर रोते हुए बोली कि आप इस बच्चे को उस औरत को दे दिजिए लेकिन उसके टुकड़े मत कीजिए । न्यायाधीश ने उस बच्चे को जन्म देने वाली रोते हुए मां के हवाले कर दिया और उस औरत को कैद कर दिया । एक मां अपने बच्चे को मरते हुए नहीं देख सकती ये न्यायाधीश जानते थे । उन्होंने सही न्याय देकर बच्चे को जन्म देने वाली मां को सौंप दिया । Explanation : : कभी भी सच्चाई की जीत होती है और झूठ की हार

Answered by sandhyaraniwaghmare8
5

Answer:

ईस सवाल का जवाब बडा है उपर वाला जवाब सही है

Similar questions