Hindi, asked by balkrishnasahu149, 1 month ago

प्रश्न-4 आपके विचार से आदर्श मानव की जीवन-शैली कैसी होनी चाहिए? लिखिए।​

Answers

Answered by RvChaudharY50
9

प्रश्न :- आपके विचार से आदर्श मानव की जीवन-शैली कैसी होनी चाहिए? लिखिए ?

उतर :-

आदर्श मानव की जीवन-शैली में निम्न गुण , बाते और काम होने चाहिए :-

  • सुबह जल्दी उठना चाहिए l
  • हमेशा बड़ों की बात ध्यान से सुननी चाहिए और उस पर अमल करना चाहिए l बड़ों का आदर करना चाहिए l
  • कभी किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए l किसी से ईर्ष्या की भावना ना हो l
  • कभी जुठ नहीं बोलना चाहिए l
  • करने वाले काम के बारे में पहले ही सोच कर रखो की कैसे करना है, क्या लाभ होंगे , अगर कुछ गडबड हुई तो कैसे संभालोगे l
  • दिखावे की भावना को छोड़ सादा जीवन जीना चाहिए l
  • हर परिस्थिति या मुसीबत में बिना घबराए सकारात्मक सोच रख कर निडर होकर सामना करना चाहिए l

अत हम कह सकते है कि, जिस मानव में ये भी गुण होते है वहीं आदर्श जीवन जीता है और हमेशा खुश रहता है l

यह भी देखें :-

अपने आसपास का वातावरण कैसा चाहते हैं उस पर चित्र निकाल कर उस पर पांच वाक्य लिखिए

please also give the image with it

ple...

https://brainly.in/question/40146224

Similar questions