India Languages, asked by yadavsunita6997, 7 months ago

प्रश्न (4): आधारशिला माड्यूल का चित्रांकन किसने
किया?​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

आधारशिला माड्यूल का चित्रांकन भारत सरकार द्वारा किया गया ।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा (2020) के अंतर्गत किया गया था। बच्चों की बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा निपुण भारत नामक कार्यक्रम किया गया।

आधारशिला हस्तपुस्तिका का विकास इस बात को ध्यान में रखते हुए किया गया है कि प्रारंभिक स्तर की शिक्षा कक्षा 1 व 2 में भाग से गणित विषयों को किस प्रकार रोचक तरीके व विषयों पर बच्चों की समझ का विकास करने हेतु मजबूत आधार शिला रखी जा सके।

मॉड्यूल के कुछ छ: भाग है।

लर्निंग आउटकम का आशय कक्षा , पाठ्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा अर्जित ज्ञान व कौशल से है। अर्थात लर्निंग आउटकम यह इंगित करते हैं कि सीखने के अनुभव के बाद छात्रों के व्यवहार में कौन-कौन से बदलाव आते हैं।

For more questions

https://brainly.in/question/26333956

https://brainly.in/question/38697240

#SPJ1

Similar questions