Hindi, asked by jameel18may99, 3 months ago

प्रश्न 4. 'अपराजिता' पाठ के अनुसार डॉ. चन्द्रा को अपराजिता क्यों कहा गया है? दो या तीन उदाहरण देकर लिखिए। (1)
उत्तर
प्रश्न 5. मुफ्तानंद महोदय की मुफ्तखोरी की घटनाओं का उल्लेख करते हुए लिखिए कि आपको किस घटना ने सबसे अधिक
प्रभावित किया और क्यों?
(1)
उत्तर​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ 'अपराजिता' पाठ के अनुसार डॉ. चन्द्रा को अपराजिता क्यों कहा गया है ? दो या तीन उदाहरण देकर लिखिए।

अपराजिता पाठ के अनुसार डॉक्टर चंद्रा को अपराजिता इसलिए कहा गया है, क्योंकि डॉक्टर चंद्रा ने पक्षाघात से पीड़ित होने के बावजूद भी अपने जीवन को एक चुनौती की तरह लिया और उन्होंने पराजय स्वीकार नहीं की। वह जीवन में संघर्ष करती रही और उन्होंने अपने प्रयासों को जारी रखा। अपनी शारीरिक कमी के बावजूद उन्होंने अपनी थीसिस जारी रखी और अंततः डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने किसी भी का सहारा नहीं लिया और अपने दम पर एम एस सी में प्रथम स्थान हासिल करके बंगलुरु के इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में अपने लिए विशेष स्थान अर्जित किया। उन्होंने अपनी शारीरिक अक्षमता को अपंगता को अपने उद्देश्य की पूर्ति अपने लक्ष्य की पूर्ति में बिल्कुल भी आड़े नहीं आने दिया, इसीलिये डॉ चंद्रा को अपराजिता कहा गया है।

¿  मुफ्तानंद महोदय की मुफ्तखोरी की घटनाओं का उल्लेख करते हुए लिखिए कि आपको किस घटना ने सबसे अधिक  प्रभावित किया और क्यों ?

➲ मुफ्तानंद महोदय को मुफ्तखोरी का बड़ा ही शौक था। वे हमेशा मुफ्त में पान खाते थे, कटी पतंग को लूट लेते थे, समाचार पत्र को भी वह खरीदने की जहमत नहीं उठाते थे और अपने पड़ोसियो और लेखक के घर जाकर मुफ्त में ही पढ़ लेते थे। उन्होंने अपने 10 बेटे बेटियों की शिक्षा की जुगाड़ भी मुफ्त में करा ली थी। मुफ्त में किताबें हासिल करके उनसे लाभ कमाना, फ्री के पास लेकर थिएटर देखना, मुफ्त में बर्फ प्राप्त करना, मुफ्त में ही औषधियां प्राप्त करना आदि उनकी मुफ्त खोरी की आदतें थी। वे तो मुफ्त में ही परलोक सुधार लेने संबंधी बातें करते थे।

यहां पर उनकी मुफ्तखोरी कि इन सभी आदतों में पतंग लूटने की घटना बड़ी हास्यापद है और हमको प्रभावित करती है, क्योंकि वे उम्र के जिस मोड़ पर थे, उस मोड़ पर बच्चों की भांति कटी पतंग को लूटना अजीब सा था। वह कटी पतंग को बच्चों की तरह दौड़ कर लूटना चाहते हैं और उन्हें उम्र में चोट लगने और लोगों द्वारा मजाक उड़ाए जाने की भी कोई चिंता नहीं, क्योंकि मुफ्तखोरी उनकी आदत बन चुकी थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

कुछ और जाने —▼  

डॉक्टर चंद्रा को देख कर पहली बार लेखिका के मन में क्या क्या भाव उठे

https://brainly.in/question/10548650  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions