Social Sciences, asked by Moana8025, 11 months ago

प्रश्न 4.
अधिकारों और कर्तव्यों में क्या सम्बन्ध है? बताइए।

Answers

Answered by rani76418910
1

Answer:

अधिकार और कर्तव्य निकटता से संबंधित हैं और इन्हें एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है। दोनों साथ-साथ चलते हैं। ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। यदि राज्य एक नागरिक को जीवन का अधिकार देता है, तो यह उस पर एक दायित्व भी डालता है कि वह अपने जीवन को खतरों से उजागर न करे, साथ ही दूसरों के जीवन का सम्मान करे। अगर मुझे काम करने और कमाने का अधिकार है, तो दूसरों के समान अधिकार को पहचानना भी मेरा कर्तव्य है |  

Similar questions