History, asked by Abdul6669, 1 year ago

प्रश्न 4.
ब्रिटिश सरकार ने बंगाल का विभाजन कब रद्द कर दिया?
(अ) 1917
(ब) 1907
(स) 1921
(द) 1311

Answers

Answered by shishir303
0

ब्रिटिश सरकार ने बंगाल का विभाजन कब रद्द कर दिया?

(अ) 1917

(ब) 1907

(स) 1921

(द) 1911

उत्तर —

सही उत्तर है विकल्प....

(द) 1911

बंगाल का विभाजन 19 जुलाई 1905 को भारत के तत्कालीनी ब्रिटिश गर्वनर लार्ड कर्जन ने किया था। इस इतिहास में ‘बंगभंग’ का नाम दिया गया। ये अंग्रेजों की फूट डालो-राज करो की नीति के अन्तर्गत किया गया विभाजन था। इस विभाजन का व्यापक रूप से विरोध आरंभ हो गया। अतः भारी दवाब और विभाजन के कारण फैली अशांति के कारण सन् 1911 में इस विभाजन को रद्द कर दिया गया और बंगाल के पश्चिम और पूर्वी हिस्से पुनः अलग हो गये।

Similar questions