Hindi, asked by harmanyadav01, 9 months ago

प्रश्न 4. 'भाव - मुग्ध हो जाना ' मुहावरे का 1 point
अर्थ बतायें।
O क्रोधित हो जाना
O विचलित हो जाना
O भयभीत हो जाना
भाव-विभोर हो जाना​

Answers

Answered by MrInfluencial
7

Explanation:

भाव विभोर हो जाना is the answer of the question.

Answered by bhatiamona
2

प्रश्न 4. 'भाव - मुग्ध हो जाना ' मुहावरे का 1 point  अर्थ बतायें।

मुहावरे एक उदाहरण की तरह होते है जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं|

भाव मुग्ध हो जाने का अर्थ है,  भाव विभोर हो जाना।

भाव विभोर हो जाना यानी की भावनाओं से भर जाना।

जब किसी के अच्छे व्यवहार अथवा सदाचरण से मन प्रसन्न हो जाता है, या किसी के क्रियाकलापों अथवा सुंदर प्राकृतिक दृश्यों या किसी सुंदर वस्तु को देखकर अथवा किसी भी अच्छी घटना का स्मरण कर भावनाओं से भर कर मन आनंदित हो उठता है, तो उसे भाव-विभोर हो जाना कहते हैं।

जैसे...

राम मंदिर के पूजन कार्यक्रम का भव्य समारोह देखकर सभी भावविभोर हो उठे।

उन तेजस्वी महात्मा के प्रवचन सुनकर भक्तजन भाव-विभोर हो उठे।

अपने शिष्य को अपने समान योग्य पाकर गुरुजी भाव-विभोर हो उठे।

मैया यशोदा कृष्ण की बाल सुलभ शरारतों को देखकर भाव-विभोर हो उठती थीं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12730894

Meaning of Sans rokna muhavare

Similar questions