प्रश्न 4 – (बरगद के पेड़ की घनी छाँव) से हमें गर्मी में भी ठंडक का एहसास हुआ * 1 point i)क्रिया पदबंध ii)सर्वनाम पदबंध iii)विशेषण पदबंध iv)संज्ञा पदबंध.
Answers
सही विकल्प होगा..
➲ (iii) विशेषण पदबंध
❝ पदों का वह समूह जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करे, ‘विशेषण पदबंध’ कहलाता है।❞
✎... पदबंध पदों का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।
किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं। पंदबंध के पाँच भेद होते हैं...
• संज्ञा पदबंध
• सर्वनाम पदबंध
• विशेषण पदबंध
• क्रिया पदबंध
• क्रिया-विशेषण पदबंध
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
पदबंध किसे कहते हैं
brainly.in/question/7866309
उद्धरित पदबंधों के भेद चुनिए: रेलगाड़ी स्टेशन से “बहुत धीरे-धीरे रवाना हुई।”
brainly.in/question/17186214
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
the answer is : संज्ञा पदबंध.