Hindi, asked by sanjaylohara607, 4 months ago

प्रश्न 4. 'गिल्लू' जातिवाचक संज्ञा से व्यक्तिवाचक संज्ञा कैसे बना?​

Answers

Answered by Anonymous
7

तीन-चार मास में उसके स्निग्ध रोंएँ, झब्बेदार पूँछ और चंचल चमकीली आँखें सबको विस्मित करने लगीं। हमने इसकी जातिवाचक संज्ञा को व्यक्तिवाचक का रूप दे दिया और इस प्रकार हम उसे "गिल्लू" कहकर बुलाने लगे। मैंने फूल रखने की एक हल्की डलिया में रूई बिछाकर उसे तार से खिड़की पर लटका दिया। वही दो वर्ष "गिल्लू" का घर रहा।

Similar questions