Geography, asked by vidhijain5332, 1 year ago

प्रश्न 4.
किन मार्गों से होकर विदेशी मानव भारतीय उपमहाद्वीप में पहुँचे?

Answers

Answered by dualadmire
1

Answer:

पर्वतीय शृंखलाओं के बीच बनी संकरे रास्तों और घाटियों के ज़रिए।

Explanation:

भारत के उत्तर में अनेकों पर्वत मालाएं हैं जो ना केवल भारत की सीमा का कार्य करती है बल्कि दुश्मनों से इसकी रक्षा भी करती है। यही शृंखलाएं भारत के लिए विदेशियों के द्वार बन जाती है और इन्हीं द्वारा अनेक विदेशी या तो भारत में व्यवसाय के लिए आते रहे हैं या अपनी जिज्ञासा के लिए।

भारत के पूर्वोत्तर और पश्चिमोत्तर में ये विशालकाय घाटियाँ बहुत ही काम की साबित होती हैं।

Similar questions