प्रश्न 4.
क्रान्तिकारियों द्वारा कई सभी जगह एक साथ क्रान्ति का श्रीगणेश करना था?
(अ) 31 मई, 1857
(ब) 9 मई, 1857
(स) 10 जून, 1857
(द) 4 जून, 1857
Answers
क्रान्तिकारियों द्वारा कई सभी जगह एक साथ क्रान्ति का श्रीगणेश करना था?
(अ) 31 मई, 1857
जब 1857 में अंग्रेजों के प्रति भारतीय जनमानस में विद्रोह की भावना पनपने लगी थी और एक क्रांति की आवश्यकता महसूस हुई थी, तब नाना साहब पेशवा, तात्या टोपे, बहादुरशाह जफर, अजीमुल्ला, रंगो जी बापू आदि ने एक योजना तैयार की थी। तब मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के नेतृत्व में पूरे भारत में एक साथ क्रांति शुरु करने की योजना बनाई गई और 31 मई 1857 के दिन इस क्रांति का बिगुल फूंककर श्रीगणेश करने की तिथि निश्चित की गई। लेकिन ऐसा हो न सका और ‘34वीं बंगाल इन्फेन्ट्री’ में चर्बी वाले कारतूस से उत्पन्न विवाद के कारण सारी योजनाएं धाराशायी हो गई समय से पूर्व ही आधी-अधूरी क्रांति का आरंभ 9 से 10 मई को हो गया।
Question:
क्रान्तिकारियों द्वारा कई सभी जगह एक साथ क्रान्ति का श्रीगणेश करना था?
(अ) 31 मई, 1857
(ब) 9 मई, 1857
(स) 10 जून, 1857
(द) 4 जून, 1857
Answer:
(अ) 31 मई, 1857