Hindi, asked by ananth79mr, 5 months ago

प्रश्न 4.किसने ,किससे कहा लिखिए -

(2)

क. "डरो मत चलो! बस अनुभवी है | नई-नवेली बसों से ज्यादा विश्वसनीय है |हमें बेटों की तरह प्यार से गोद में लेकर चलेगी |"​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ किसने ,किससे कहा लिखिए -

"डरो मत चलो! बस अनुभवी है | नई-नवेली बसों से ज्यादा विश्वसनीय है |हमें बेटों की तरह प्यार से गोद में लेकर चलेगी |

➲ यह कथन लेखक के मित्र डॉक्टर मित्र ने लेखक से कहा था।

✎...  ‘बस की यात्रा’ पाठ में जब लेखक ‘हरिशंकर परसाई’ ने जबलपुर से जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिये जबलपुर तक जब बस द्वारा जाने का फैसला किया तो बस स्टैंड पक एक खटारा बस देखकर उसके मन में संशय हो रहा था। इसलिए लेखक और उनके मित्रों में संशय था कि जाएं या नहीं जाएं। उनमें से उनका एक डॉक्टर मित्र भी था। उसने भरोसा दिलाया और कहा कि डरने की कोई बात नहीं, चलते हैं। इस बस ने बहुत सारे लोगों को अपने मंजिल तक पहुंचाया है और कभी किसी को धोखा नहीं दिया। यह नई-नवेली बसों से भी ज्यादा विश्वसनीय है। जो नई-नवेली बसे हैं, उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता, लेकिन इस पर विश्वास किया जा सकता है। इसलिए यह हमें अपनी मंजिल तक अवश्य पहुंचायेगी, बिल्कुल उसी तरह जैसे माँ अपने बेटे को गोद में उठा कर चलती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

बस की यात्रा’ पाठ की लेखन शैली क्या है? यहाँ लेखक ने किन दुव्र्यवस्थाओं को उजागर किया है?

https://brainly.in/question/20132227

“ऐसा जैसे सारी बस ही इंजन है और हम इंजन के भीतर बैठे हैं।" लेखक को ऐसा क्यों लगा?  

https://brainly.in/question/9968640  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions