प्रश्न 4) मेट्रो ट्रेन म्हणजे काय?
Answers
मेट्रो रेल एक ऐसी transportation system है जिसकी मदद से बहुत से लोग एक समय में एक जगह से दूसरी जगह बड़ी आसानी से यातायात कर सकते हैं. Metro Train को MRTS भी कहा जाता है.
MRTS का full form होता है Mass Rapid Transport System. ये बहुत ही convenient, fast, efficient और reliable माध्यम है. इसमें ज्यादा उर्जा भी खर्चा नहीं होती क्यूंकि एक research से पता चला है की इसमें प्रति व्यक्ति के पीछे 5 भागों से 1 भाग तक की उर्जा खर्च होती है यदि हम किसी traditional trains की बात करें तो.चूँकि ये Electricity से चलती है इसलिए ये बहुत Eco Friendly भी है और ये प्रदुषण नहीं फैलाता है. इसमें यात्रियों के लिए बहुत सारी व्यवस्था की गयी है जिससे की उनकी यात्रा बहुत ही आरामदायक हो.
इसमें यात्रा शुल्क भी बहुत ही कम है यदि हम किसी दुसरे माध्यम की बात करें तब. ये एक ऐसी Public Transport है जो की बहुत ही कम समय में यात्रियों को अपने गंतव्य स्थल में पहुंचा देता है जिससे उनकी इस Public Transport के प्रति आस्था बढ़ गयी है.
Metro Train कैसे चलता है
मुझे पता है की आपके मन में ये बात जरुर आ रही होगी की आकिर ये मेट्रो रेल काम कैसे करता है इसके पीछे की Technology आकिर है क्या. तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्यूंकि आज में आप लोगों इस बारे में जरुर बताऊंगा. जैसे की हम ये जानते हैं की मेट्रो रेल मुख्यत electricity से चलता है.
में आपको बता दूँ की ये actually DC Shunt Motor के principle में चलता है. इसमें कोई gear का इस्तमाल नहीं होता है. सबसे पहले Modern Metro train Delhi में ही शुरू की गयी सन 2002 में.
Hopes it helps uhh...!!