प्रश्न 4 नीचे दिए गये किसी एक विषय पर 10। 15 पंक्तियोंमें निबंध लिखो ।
1 वाजार में एक घंटा
2 वृक्षारोपण
Answers
Answered by
1
वृक्षारोपण
वृक्षारोपण का अर्थ होता है-वृक्ष अर्थात पेड़ रोपण अर्थात लगाना , वृक्षारोपण का पूरा अर्थ होता है पेड़ लगाना। हमारी जिंदगी में पेड़ का महत्वपूर्ण स्थान होता है। पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं ,पेड़ हमें दवाइयां देते हैं, पेड़ हमें फल फूल देते हैं ,पथिक को छांव भी पेड़ ही देते हैं ,पेड़ हमें बहुत सारी चीजें देते हैं। और पेड़ साथ में प्रदूषित हवा को भी शुद्ध करते हैं। परंतु आजकल मानव अपने स्वार्थ के लिए पेड़ को काटते जा रहे हैं जिसमें अनजाने में हम सब भी शामिल है। अगर पेड़ नहीं होंगे तो पृथ्वी में जीवन भी नहीं होगा।
इसलिए हमें पेड़ की अहमियत समझते हुए अत्याधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। इससे आसपास का वातावरण शुद्ध होगा और हरियाली भी छाई रहेगी।
धन्यवाद
please follow me
Similar questions