Hindi, asked by nidhipatidar72, 2 months ago

प्रश्न 4. निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम एवं तद्भव शब्द छाँटकर लिखिए-
अँधेरों, दीप, जीभ, स्वर्ग, कपूत, जिह्वा, सरग, कपूत, दुग्ध, दीया, दूध, कुपुत्र​

Answers

Answered by shishir303
4

दिए गए शब्दों में तत्सम एवं तद्भव शब्द इस प्रकार होंगे...

अँधेरों ➲ तद्भव

दीप ➲ तत्सम

जीभ ➲ तद्भव

स्वर्ग ➲ तत्सम

कपूत ➲ तद्भव

जिह्वा ➲ तत्सम

सरग ➲ तद्भव

कपूत ➲ तद्भव

दुग्ध ➲ तत्सम

दीया ➲ तद्भव

दूध ➲ तद्भव

कुपुत्र ➲​ तत्सम

✎... तत्सम शब्द उन शब्दों को कहते हैं। जो संस्कृत भाषा से हिंदी में आए होते हैं। मूल संस्कृत के शब्दों को तत्सम कहा जाता है और हिंदी में उनके परिवर्तित रूप को तद्भव कहा जाता है। हिंदी में बहुत से शब्द तत्सम और तद्भव दोनों रूप में प्रयुक्त होते हैं।

तद्भव रूप वे शब्द होते हैं, जो संस्कृत से हिंदी में आए तो हैं, लेकिन अपने ज्यों के त्यों रूप में नहीं बल्कि अपभ्रंश के रूप में हिंदी में सम्मिलित हुए हैं। ऐसे शब्दों को तद्भव रूप कहा जाता है।

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

निम्नलिखित तद्भव शब्दों के तत्सम रूप लिखिए—  

काज, काम, किवाड़, कुआँ, कूप, कुल्हाड़ा, कोख, कौवा, केला, कड़ुवा, कपड़ा, खम्भा, खीर, गड्ढा, गोरा, गेहूँ, गात, गधा, गाँठ

https://brainly.in/question/15935051

निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम, तद्भव, देशज और आगत शब्दों को छाँटिए:-  

संतुष्टि, खेत, मलकाना, तकलीफ, स्वच्छ, पेड़, शहर, तनख्वाह।

https://brainly.in/question/12733904

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions