Hindi, asked by laxmid6544, 3 days ago

प्रश्न 4. निम्नलिखित विषय पर लगभग 150 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए क. आदर्श मित्र के गुण ख. राष्ट्रीय पर्व​

Answers

Answered by mohsin42779
0

आदर्श मित्र के गुण

  • आदर्श मित्र वो होता हैं जो सदैव अपने मित्र के हित की ही कामना करता है , चाहे वक्त अच्छा हो या फिर बुरा।वह विपरीत परिस्थितियों में भी कभी अपने दोस्त का साथ नहीं छोड़ता है।और आपत्ति काल में हमेशा अपने मित्र की रक्षा करता है। ऐसे सच्चे मित्र अपने मित्र के सुख-दुख को अपना सुख-दुख और लाभ-हानि को अपना लाभ-हानि समझते हैं।
  • लगातार असफलताओं का सामना करते हुए यदि कभी हम निराश या हताश हो जाते हैं और अपना लक्ष्य छोड़ने की सोचने लगते हैं तब यही सच्चा मित्र हमारे अंदर आशा का संचार करता है। और हमारे आंसू पोछ कर हमें अपने कर्तव्य पथ की ओर अग्रसर होने को प्रेरित करता है।
  • एक आदर्श मित्र की पहचान ही है कि वह बुद्धिमान , दृढ़ मनोबल वाला और निस्वार्थ भाव से स्नेह करने वाला होता है। आदर्श मित्र में सहिष्णुता और उदारता की भावना होती है। वह हमें सिर्फ हमारे सद्गुणों के बारे में ही नहीं बताता बल्कि हमारे अंदर की कमियों को भी हमें बता कर उनको दूर करने में हमारी मदद करता है।
  • वह कभी भी अपने मित्र के कमियों या उसकी नकारात्मक बातों से नाराज होकर उससे मुंह नहीं मोड़ता बल्कि वह अपने मित्र की कमियों को भी बड़े स्नेह से दूर करने की कोशिश करता है।
  • अगर हम कभी गलत रास्ते पर जा रहे हों तो एक सच्चा मित्र हमें गलत रास्ते पर जाने से रोक लेता है। एक आदर्श मित्र कभी भी अपने स्वार्थ बस अपने मित्र को किसी प्रकार की हानि कभी नहीं पहुंचाता है या उसके साथ किसी प्रकार की धोखाबाजी या चालबाजी नहीं करता। यहां तक कि मित्र की धन दौलत भी उसको लालची बनाकर अपने कर्तव्य पथ से नहीं डिगा सकती हैं।

Similar questions