Hindi, asked by devenderrustagi, 10 months ago

प्रश्न 4-ऑनलाइन - कविता प्रतियोगिता लेखन' में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर
मित्र को बधाई पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by laxmikumar0304
20

Explanation:

4/35 ,कौशल खंड 

केशव नगर 

कानपुर - 208007

8 सितम्बर 2017 

प्रिय मित्र पवन ,

प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है की तुम और भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। मैंने इस विषय में अपनी माता को भी बताया था। 

यह खुशखबरी हमारे एक मित्र रघुनाथ ने मुझे सुबह दी। मै यह सुनकर अत्यंत खुश हुआ। लम्बे समय से तुम्हारे इस समाचार को सुनने का इच्छुक था। मुझे विश्वास है की भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। 

एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं। 

तुम्हारा मित्र 

Answered by manitramtani
6

Answer:

this is the answer

Explanation:

4/35 ,कौशल खंड  

केशव नगर  

कानपुर - 208007

8 सितम्बर 2017  

प्रिय मित्र पवन ,

प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है की तुम और भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। मैंने इस विषय में अपनी माता को भी बताया था।  

यह खुशखबरी हमारे एक मित्र रघुनाथ ने मुझे सुबह दी। मै यह सुनकर अत्यंत खुश हुआ। लम्बे समय से तुम्हारे इस समाचार को सुनने का इच्छुक था। मुझे विश्वास है की भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे।  

एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं।  

तुम्हारा मित्र  

Similar questions