प्रश्न 4 पाठ रामू और कल्लू में पढ़ाई के लाभ को बताया गया है आप बताइए कि रामू और कल्लू की पढ़ाई से आप कैसे प्रभावित हुए उत्तर
Answers
¿ रम्मो और कल्लो' में पढ़ाई के लाभको बताया गया है। आप बताइये कि रम्मो और कल्लो की पढ़ाई से आप कैसे प्रभावित हुए ?
✎... ‘रम्मो और कल्लो’ पाठ में एक ऐसी गरीब माँ की बेटियों के बारे में बताया गया है। उनकी माँ उनको पढ़ाने में असमर्थ थी। रामू और कल्लो दोनों पढ़ना चाहती थी इसलिए जब उन्हें बाबू जी द्वारा सहायता मिली और उन्हें पढ़ने का अवसर मिला तो उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई की और अंत में अपनी पढ़ाई में सफलता प्राप्त की। इस तरह उनका मन लगाकर पढ़ना और सफलता प्राप्त करना हमें अच्छा लगा। इस पाठ में हमें यह बात पसंद आई कि अवसर मिलने पर कोई भी प्रतिभाशाली बच्चा अपनी मंजिल को पा ही लेता है इसलिए हमें ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाना चाहिए।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
गाँव/शहर में कौन-कौन सी शासकीय इमारतें हैं उनकी जानकारी एकत्रित कीजिए-
https://brainly.in/question/35478297
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○