प्रश्नः4 "राखी वह शीतल प्रलेप है जो सारे घाव भर देती है" कथन
की व्याख्या करों ? क्लास 7
Answers
Answered by
6
राखी वह शीतल प्रलेप है जो सारे घाव भर देती है" कथन की व्याख्या करों ?
उत्तर : राखी वह शीतल प्रलेप है जो सारे घाव भर देती है , राखी वह वरदान है जो सारे बैर-भावों को जलाकर भस्म कर देती है | बहन की राखी पाकर कोई भी भाई सभी प्रकार के विरोधों को भूल जाता है | राखी बैर-भाव रूपी घावों को भरने के लिए मरहम का कार्य करती है। राखी एक वरदान के समान है। इससे सारे बैर-भाव खत्म हो जाते है तथा राखी आपसी रिश्तों में प्रेम इ भावना को उत्पन्न करती है | राखी बहन-भाई के प्यार का बहुत प्यारा रिशता है जो एक दूसरे की रक्षा के नाम से जाना जाता है |
Similar questions