प्रश्न 4-'राधा दौड़कर मेरे पास आई।' वाक्य का संयुक्त रूप है- (क) राधा दौड़ी और मेरे पास आई। (ख) राधा तेजी से दौड़कर मेरे पास आयेगी। (ग) राधा जल्दी-जल्दी दौड़ी एवं मेरे पास आई। (घ) राधा जैसे ही दौड़ी मेरे पास आ आई।
Answers
Answered by
6
सही उत्तर है...
➲ (क) राधा दौड़ी और मेरे पास आई।
✎... राधा दौड़कर मेरे पास आई।' वाक्य का संयुक्त रूप ‘राधा दौड़ी और मेरे पास आई’ होगा।
संयुक्त वाक्य में दो स्वतंत्र वाक्य होते हैं, जो योजक के द्वारा एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। यह योजक किंतु, परंतु, और, तथा, या, इसलिए, अथवा आदि होते हैं। ये योजक समुच्चयबोधक अव्यय होते हैं।
जैसे...
रानी बाजार गई और उसने कपड़े खरीदे।
राजू को बुखार था इसलिए वह स्कूल नहीं गया।
मैंने तुम्हारी बहुत प्रतीक्षा की लेकिन तुम नहीं आए।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions