Social Sciences, asked by heebabijle8152, 1 year ago

प्रश्न 4.
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) अपनी वार्षिक मानव विकास रिपोर्ट में मानव विकास सूचकांक’ का प्रयोग कर रहा है
(अ) वर्ष 1990 से
(ब) वर्ष 1976 से
(स) वर्ष 2012 से
(द) वर्ष 2001 से

Answers

Answered by smartankit29
0

Answer:

D-----From the year 2001 United States Of Nations using His UNDP

Answered by shishir303
4

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) अपनी वार्षिक मानव विकास रिपोर्ट में मानव विकास सूचकांक’ का प्रयोग कर रहा है

(अ) वर्ष 1990 से

‘मानव विकास सूचकांक’ वो सूचकांक है। जिसमें शिक्षा, जीवन प्रत्याशा एवं व्यक्ति की क्रय शक्ति को प्रमुखता देकर सूचकांक तय किया जाता है। व्यक्ति के लंबे एवं स्वस्थ जीवन, उसकी शैक्षिक योग्यताओं में होने वाली अभिवृद्धि तथा प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि किसी भी देश के मानव विकास को दर्शाती है।

Similar questions