Hindi, asked by deepalifulara2122, 2 months ago

प्रश्न 4. सत्यवती कौन थी और उनके पिता ने राजा शांतनु के
सामने क्या शर्त रखी ?
प्रश्न 5. अंबा कौन थी और उसने भीष्म से प्रतिशोध लेने के लिए
क्या किया था?
प्रश्न 6. भीष्म और परशुराम के बीच युद्ध क्यों हुआ था?​

Answers

Answered by Anonymous
2

a). सत्यवती एक निषाद कन्या थी।पिता ने शर्त रखी कि यदि मेरी कन्या से उत्पन्न संतान ही आपके राज्य की उत्तराधिकारी हो तो मैं इसका विवाह आपके साथ करने को तैयार हूं.

b.) अम्बा काशीराज की पुत्री थीअंबा ने अपने सारे दुःख का कारण भीष्म को ही समझा इसलिए वह कई राजाओं के पास गई और भीष्म से युद्ध करके उनका वध करने की प्रार्थना की ।

c.) युद्ध का प्रमुख उद्देश्य था कि जिस प्रकार भगवान परशुराम ने त्रेता युग में भगवान राम के द्वारा चलाए बाण के द्वारा अपने क्रोध का त्याग किया था। उसी प्रकार द्वापर युग में भीष्म पितामह के द्वारा मिली पराजय के कारण वे अपने अस्त्रों का त्याग करके एक ब्राह्मण का जीवन व्यतीत करें।

Similar questions