Hindi, asked by omniterhan, 10 months ago

प्रश्न 4 :शिशु द्वारा कवि को अनिमेष देखने का क्या कारण था प्रश्न 5 :बच्चे की मां यदि माध्यम ना होती तो क्या होता?

Answers

Answered by shishir303
1

O शिशु द्वारा कवि को अनिमेष देखने का क्या कारण था?

►  ‘तुम्हारी यह दंतुरित मुस्कान’ कविता में शिशु द्वारा कवि को अनिमेष आनि अपलक देखने का कारण यह था कि शिशु ने कवि को पहली बार देखा था। शिशु कवि को पहली बार देखने पहचानने का प्रयास कर रहा था। पहचानने की इसी प्रक्रिया में वह अपनी पलकें झपकाना तक भूल गया और अनिमेष यानि अपलक कवि को देखते हुए पहचानने की कोशिश कर रहा था।

O बच्चे की माँ यदि माध्यम ना होती तो क्या होता?

► बच्चे की माँ यदि माध्यम ना बनती तो कलि शिशु के बाल सौंदर्य और शिशु की बाल सुलभ क्रियाओं को देखने से वंचित रह जाता। क्योंकि माँ के माध्यम से ही कवि ने शिशु के बाल सौंदर्य को जाना और उसकी बाल सुलभ हरकतों का देखा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

तुम्हारी ये दंतुरित मुस्कान का काव्य सौंदर्य।

https://brainly.in/question/5948559

..........................................................................................................................................

दंतुरित मुसकान से बच्चे की उम्र का अनुमान लगाइए और तर्क सहित उत्तर दीजिए।

https://brainly.in/question/15397189

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions