Political Science, asked by katriaankush, 5 months ago

प्रश्न 42 'कानून के समक्ष समानता' का क्या अभिप्राय है?
प्रश्न 43 शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का क्या तात्पर्य है?
प्रश्न 44 लोकसभा अध्यक्ष के कोई 2 कार्य बताइए।
प्रश्न 45 भारतीय सविधान में किए गए 44वें संशोधन की
लघु उत्तरात्मक प्रश्न (Short Answer Questions):​

Answers

Answered by pjha2458
0

2. कानून के समक्ष समानता का अर्थ है कि किसी भी व्यक्ति के साथ जाती धर्म लिंग आदि के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा कानून की नज़रों में सभी बराबर माने जाएंगे सबकी समान जुर्म के लिए समान सजा दी जाएगी चाहे वो प्रधानमंत्री का बेटा हो या फिर एक आम इन्सान ।

3. लोकसभा अध्यक्ष के दो कार्य

1. संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करना ।

2. किसी भी बिल को मंजूरी देना।

3 . ये भी तेय करना की किसको लोकसभा में कितने बोलने कि अनुमति है ।

Similar questions