History, asked by Sahkfd9971, 1 year ago

प्रश्न 5.
अंग्रेजों ने भारत में फूट डालो राज करो’ नीति को किस प्रकार क्रियान्वित किया?

Answers

Answered by shishir303
2

अंग्रेज जानते थे कि भारत पर यदि राज करना है तो भारत के लोगों में फूट डाल दो। जिससे वह लोग आपस में ही लड़ने लगे और उनमें एकता कायम ना रहे। इस प्रकार उनकी आपसी फूट का लाभ उठाकर उन पर राज करो। इसके लिए अंग्रेजों ने ‘फूट डालो राज करो’ की नीति को अपनाया। इस नीति के क्रियान्वयन के लिए उन्होंने कई तरह के प्रपंच किए।

  • अंग्रेजों फूटडालो राज करो की नीति के तहत हिंदू और मुसलमानों को भड़काकर बांटने का प्रयास किया और उन्हें अलग-अलग अधिकार दिये।
  • अंग्रेजों ने अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के मन में ये जहर भरा कि वो हिंदु नही हैं, जिससे बहुसंख्यक हिंदु समाज कमजोर पड़ें और अंग्रेज राज करें।
  • अंग्रेजों ने भारत में ‘फूट डालो राज करो’ की नीति के लिए 1958 में एक अधिनियम बनाया इसके तहत सेना के रेजीमेंटों को जाति, समुदाय और धर्म के आधार पर विभाजित कर दिया।
  • अंग्रेजों ने 1909 के में भी एक अधिनियम बनाया, जिसके अनुसार मुसलमानों के लिए अलग अधिकार तथा अलग निर्वाचन क्षेत्रों की स्थापना करने की योजना बनाई और आगे इसी योजना को बढ़ाते गये जिससे हिंदु-मुस्लिमों में वैमनस्य पैदा हुआ और अंग्रेजों ने इसका लाभ उठाया।
  • अंग्रेजों ने बंगाल का विभाजन भी अपनी इसी नीति के तहत किया था।
  • अंग्रेज जाते-जाते भी अपनी धूर्तता दिखा गये और भारत को दो देशों में बांट गये।
Similar questions