Social Sciences, asked by Krutik5694, 1 year ago

प्रश्न 5.
ब्रिटेन ने तुष्टीकरण की नीति क्यों अपनाई?

Answers

Answered by yattipankaj20
5

Answer:

ब्रिटेन के तुष्टीकरण की नीति :

1930 के दशक के अंत में, नेविल चेम्बरलेन और उसके सहयोगी फ्रांस के नेतृत्व में ब्रिटेन ने तुष्टीकरण की नीति अपनाई। इसका मतलब यह था कि वे शांति बनाए रखना चाहते थे और किसी भी कीमत पर युद्ध में उतरने से बचना चाहते थे, भले ही इसका मतलब संभावित आक्रमणकारियों के प्रति रियायतें बनाना हो, खासकर जर्मनी में तानाशाह एडोल्फ हिटलर का शासन था।

Similar questions