प्रश्न 5-बेस कैंप में लेखिका का उत्साहवर्द्धन किसने तथा कैसे किया?
Answers
Answered by
6
Answer:
उसने लेखिका का उत्साहवर्धन कैसे किया ? उत्तर- बेस कैंप में लेखिका की मुलाकात तेनजिंग से हुई । जब लेखिका ने खुद को नौसिखिया बताया तो उन्होंने कहा कि शिखर पर पहुँचने के लिए उन्होंने भी सात बार प्रयास किया था किंतु वह एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती है, वह पहले ही प्रयास में शिखर पर पहुँच जाएगी |
Answered by
25
▅━┷═┳─.... बेस कैंप में लेखिका की मुलाकात तेनजिंग से हुई । जब लेखिका ने खुद को नौसिखिया बताया तो उन्होंने कहा कि शिखर पर पहुँचने के लिए उन्होंने भी सात बार प्रयास किया था किंतु वह एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती है, वह पहले ही प्रयास में शिखर पर पहुँच जाएगी ।
.
.
ʜᴏᴘᴇ ɪᴛ ʜᴇʟᴘꜱ ᴜ.. ❤️
ᴍᴀʀᴋ ɪᴛ ᴀꜱ ʙʀᴀɪɴᴀʟɪꜱᴛ ᴘʟᴢ.. ❤️
Similar questions