Hindi, asked by sonucomputer258, 8 months ago


प्रश्न 5 चार्ल्स डार्विन द्वारा सफर के दौरान किये गये महत्वपूर्ण अवलोकनों
(कोई-5) का वर्णन कीजिए जिससे उन्हें जीवों का सिद्धांत प्रतिपादित करने
में मदद मिली।
अंक-05 शब्दसीमा 100-150
Describe main observations (any-5) of Charles Darwin during
journey from which he predicated theory of evolution.
Q.5​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

चार्ल्स डार्विन

Explanation:

सामान्य ज्ञान के खिलाफ कुछ बोल रहा था. इसलिए, ऐसे विचार रखने वाले की पिटाई होने की तगड़ी संभावना थी.

दूसरे, डार्विन इस बारे में एक बड़ी किताब लिख रहे थे. वह यह विचार सभी सबूतों के साथ दुनिया के समक्ष रखना चाहते थे और इसके लिए उन्हें समय चाहिए था.

और तीसरे, डार्विन अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते थे और उनकी पत्नी धार्मिक प्रवृति की थीं. डार्विन अपने विचारों से अपनी पत्नी के धार्मिक विचारों को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे.

बहरहाल, नतीजा यह हुआ कि प्राकृतिक चयन के सिद्धांत के बारे में केवल डार्विन और उनके दो दोस्त जानते थे.

उधर, वालेस इस सब से अनजान, काम पर जुटे थे. कमाल की बात यह है कि जो ख्याल डार्विन को गालापागोस द्वीपों पर आये, वालेस को ठीक वही ख्याल एशिया के द्वीपों पर आये. उन्हें लगा जैसे वह अपने सवाल की खोज करते-करते उत्तर के बहुत नजदीक पहुंच चुके हैं.

अपनी खोज के बारे में लेख लिखकर उन्होंने इंग्लैंड भेजा और उत्तेजना से जवाब का इंतजार करने लगे. जवाब तो आया, पर उसमें लिखा था कि उलटे-सीधे ख्याल पालने की बजाय वह अपने काम से काम रखें (जीवों के नमूने इंग्लैंड भेजें). जब किसी ने उन्हें गंभीरतापूर्वक नहीं लिया, तो हार मान उन्होंने डार्विन को एक खत लिखा.

Similar questions