Social Sciences, asked by salineythomas8602, 11 months ago

प्रश्न 5.
हीराकुंड बाँध किस नदी पर बना हुआ है
(अ) कृष्णा नदी पर
(ब) नर्मदा नदी पर
(स) दामोदर नदी पर
(द) महानदी पर

Answers

Answered by sona7735
2

Answer:

उतर

महानदी पर

thanks

Answered by bhatiamona
1

Answer:

सही उत्तर...

(द) महानदी पर

हीराकुंड बांध उड़ीसा राज्य में महानदी पर स्थित है। यह नदी संबलपुर जिले से 15 किलोमीटर दूर हीराकुंड नामक कस्बे के पास है। इस बांध के पीछे एक बहुत बड़ा जलाशय है। इस बांध का निर्माण 1957 में किया गया था और यह बांध संसार के सबसे लंबे बांधों में से एक है, जिसकी कुल लंबाई 26 किलोमीटर है।

इस बांध के दोनों और दो अवलोकन मीनार अर्था वाचिंग टावर हैं। इन दोनों मीनारों के नाम गांधी मीनार हुआ नेहरू मीनार है। जिस जलाशय पर यह बांध है वो जलाशय वह बहुत विशाल जलाशय है, जिसकी तट रेखा की लंबाई लगभग 639 किलोमीटर है। एक हीराकुंड एक विशाल जल परियोजना है। ये विश्व का सबसे बड़ा बांध है।

Similar questions