Hindi, asked by anushkakulshrestha18, 6 months ago

प्रश्न 5. जिस वाक्य में एक प्रधान उपवाक्य और शेष आश्रित उपवाक्य हो, कहलाता है-
1.सरल वाक्य
2. संयुक्त वाक्य
3. मिश्र वाक्य​

Answers

Answered by ankitgupta7560
4

answer: sanyukt vakya

hai

Answered by bhatiamona
2

प्रश्न 5. जिस वाक्य में एक प्रधान उपवाक्य और शेष आश्रित उपवाक्य हो, कहलाता है-

मिश्र वाक्य​

Explanation:

जिस वाक्य में एक प्रधान उपवाक्य और शेष आश्रित उपवाक्य हो वह मिश्र वाक्य​ कहलाता है|

मिश्र वाक्य : मिश्र वाक्य ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं।  मिश्र वाक्य में प्रधान वाक्य को आश्रित उपवाक्य से जोड़ने के लिए जो आपस में ‘कि’; ‘जो’; ‘क्योंकि’; ‘जितना’; ‘उतना’; ‘जैसा’; ‘वैसा’; ‘जब’; ‘तब’; ‘जहाँ’; ‘वहाँ’; ‘जिधर’; ‘उधर’; ‘अगर/यदि’; ‘तो’; ‘यद्यपि’; ‘तथापि’; आदि का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण के लिए-

1. जो औरत वहां बैठी हैं वो मेरी माँ है।

2. जो लड़का कमरे में बैठा है वह मेरा भाई है।

3. यदि परिश्रम करोगे तो उत्तीर्ण हो जाओगे।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/26034632

निर्देशानुसार उत्तर दीजिए :-

(क) शैलजा विद्यालय से आकर सो गयी। (रचना के आधार पर वाक्य भेद लिखिए।)

Similar questions