Social Sciences, asked by Ryan6472, 1 year ago

प्रश्न 5.
जोते गए खेत के प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से मिले हैं ?
(अ) कालीबंगा
(ब) आहड़
(स) चन्द्रावती
(द) मोहनजोदड़ो

Answers

Answered by minal44
0

चन्द्रावती it is a right answer

Answered by bhatiamona
1

Answer:

सही उत्तर..

(अ) कालीबंगा

कालीबंगा राजस्थान राज्य के हनुमानगढ़ जिले में स्थित एक पुरातत्व स्थल है। इस पुरातात्विक स्थल से सिंधु-सरस्वती सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए हैं। जब यहां 12 मीटर ऊंचे और आधा किलोमीटर क्षेत्र में खुदाई की गई तो यहां पर किले, जोते हुए खेत के अवशेष, सड़कें, बस्ती, मकान आदि के अवशेष प्राप्त हुए। इस खुदाई में जोते हुए खेत के अवशेष मिलने से यह प्रमाणित हुआ कि सिंधु सरस्वती सभ्यता में कृषि कार्य अपनी उन्नत अवस्था में था। यहां पर खुदाई में विचित्र प्रकार के बर्तन अग्नि वेदिकायें और मिट्टी की मोहरें भी मिली है।

Similar questions