प्रश्न 5.
किन विदेशी आक्रमणकारियों के आक्रमणों ने मुगल साम्राज्य को बहुत हानि पहुँचाई?
Answers
Answered by
0
विदेशी आक्रमणकारियों ‘नादिर शाह’ एवं ‘अहमद शाह अब्दाली’ ने मुगल साम्राज्य को बहुत हानि पहुंचाई। औरंगजेब के बाद जितने भी मुगल शासक हुए वह सब बेहद कमजोर और अयोग्य निकले। ज्यादातर मुगल शासक भोग-विलास में ही लीन रहते थे और उनका ध्यान शासन व्यवस्था से हट चुका था। ऐसी स्थिति में मुगल साम्राज्य की अव्यवस्था का फायदा उठाते हुए बाहरी आक्रमणकारियों जैसे कि नादिर शाह और अहमद शाह अब्दाली ने आक्रमण कर दिया इन्होंने मुगल साम्राज्य पर आक्रमण करके वहां पूरी तरह से लूटपाट मचाई और बहुत सारी धन-संपत्ति लूट कर अपने देश में ले गए। उनके आक्रमण से मुगल साम्राज्य का और कमजोर हो तो गया अंततः मुगल साम्राज्य का पतन होना आरंभ हो गया।
Similar questions