प्रश्न 5.
किसे लौह पुरुष कहा जाता है
(अ) सरदार पटेल
(ब) वी.पी, मेनन
(स) सुभाषचन्द्र बोस
(द) हीरालाल शास्त्री
Answers
Answer:
The answer is A) sardar Patel.
किसे लौह पुरुष कहा जाता है
(अ) सरदार पटेल
‘सरदार वल्लभ भाई पटेल’ को लौह पुरुष के नाम से पुकारा जाता है क्योंकि भारत की आजादी के बाद भारत कई छोटी-बड़ी रियासतों में बंटा हुआ था। जाते-जाते अंग्रेज चालाकी कर गये और उन रियासतों के साथ अपनी सारी संधि को तोड़कर उन्हें एकदम से स्वतंत्र कर गये। अब ये उन रियासतों के शासकों के हाथ में था कि वह भारत के साथ संघ में विलय हो या पाकिस्तान के साथ जाएं।
सरदार पटेल उस समय भारत के गृहमंत्री थे। सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति से अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जिसके कारण वह सारी रियासतें भारतीय संघ में शामिल होने के लिए सहमत हो गईं। कुछ रियासतों के शासक ऐसे भी थे जो पाकिस्तान के साथ जाने का षड्यंत्र रच रहे थे, लेकिन सरदार पटेल ने उचित समय पर सही कार्रवाई कर उन रियासतों का भारत में कर लिया।
यह सरदार पटेल के ही साहसिक निर्णय व कूटनीतिक प्रयास थे जिसके कारण इन सारी रियासतों का भारत में विलय संभव हो सका और एक अखंड भारत की परिकल्पना साकार हुई।