Geography, asked by geethanjalis96061, 1 year ago

प्रश्न 5.
क्या आप इस कथन से सहमत हैं कि राजस्थान का भौतिक स्वरूप अत्यन्त विविधतायुक्त है?

Answers

Answered by shishir303
1

हाँ, हम इस कथन से सहमत हैं कि राजस्थान का भौतिक स्वरूप अत्यंत अत्यंत विविधतायुक्त है। राजस्थान की भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार राजस्थान चार क्षेत्रों में बंटा हुआ है। राजस्थान के लगभग 61% भाग पर थार का विशाल मरुस्थल फैला हुआ है, वहीं राजस्थान के मध्य भाग में समृद्ध अरावली पर्वत श्रंखला फैली हुई है। राजस्थान में लगभग 23% भाग मैदानी है जो चंबल, बनास तथा बाणगंगा व उनकी सहायक नदियों से बना मैदानी क्षेत्र है। राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी भाग में पठार हैं इस तरह राजस्थान की भौगोलिक परिस्थिति अत्यंत विविधा पूर्व है।

Similar questions