प्रश्न-5 नीचे दिए गए चित्र को देखकर मन में उत्पन्न भावों को 50-60 शब्दों में लिखिए ।
Answers
Explanation:
दिया गया चित्र एक उद्यान का चित्र है जहां पर कई बच्चे खेल रहे हैं कुछ लोग अपना काम भी कर रहे हैं देखते हैं हर व्यक्ति क्या काम कर रहा है एक बच्चा पतंग उड़ा रहा है और तू बच्चे गेम के साथ खेल रहे हैं वहीं एक बच्चे झूला झूल रही है और दो बच्चे seesaw पर खेल रहे हैं वहीं पर एक फ्री बैठकर अपने लैपटॉप पर काम कर रही है और दूसरी स्त्री उस छोटी सी बच्ची का ध्यान रख रही है बहुत ही सुहाना दिन है और बारिश भी नहीं हो रही है और खुला आसमान है और और नीचे हरी-भरी घास है अब बात करते हैं इस चित्र को देखकर हमारे मन में जो भावनाएं उत्पन्न होती है उनके बारे में
छोटे से बच्चे खुला आसमान हरी हरी घास को देखकर हमें अपना बचपन और खेलकूद वाले दिन याद आते हैं जब हम किसी खुले आसमान के नीचे एक साथ मिलजुल कर खेलते हंसते दौड़ते और अपने आप में ही अपनी छोटी सी दुनिया में अपना जीवन बिताते थे इस समय हमें दुनिया की कई और परेशानियों के बारे में कोई चिंता नहीं रहती थी और यह चित्र देखकर हमारी भव पुरानी यादें वापस लौट आए हैं और आज भी यह चित्र हमें यह प्रेरणा देता है कि हमारी जीवन जितना भी जल्दबाजी में गुजर रहा हो पर हमें दो पल निकालकर ऐसी जीवन की छोटी छोटी चीजों से आनंद लेना चाहिए और अपने बचपन की तरह छोटी छोटी चीजों को फिर से जीना चाहिए