Hindi, asked by sagar5521, 7 months ago

प्रश्न 5 निम्नलिखित काव्य पंक्तियों में निहित अलंकार पहचानिए-

(ग)काली घटा का घमंड घटा |​

Answers

Answered by ms82096741
1

काली घटा का घमंड घटा में, नभ मण्डल तारक वृंद खिले। पंक्ति में यमक अलंकार होता है। उपर्युक्त काव्य-पंक्ति में शरद के आगमन पर उसके सौंदर्य का चित्रण किया गया है। वर्षा बीत गई है, शरद ऋतु आ गई है। काली घटा का घमण्ड घट गया है। 'घटा' शब्द के दो विभिन्न अर्थ हैं– घटा = 'काले बादल' और घटा = 'कम हो गया'। 'घटा' शब्द ने इस पंक्ति में सौन्दर्य उत्पन्न कर दिया है। यह 'यमक' का सौंदर्य है।

इस प्रकार 'भजन' और 'भज्यौ' शब्दों की आवृत्ति ने इस दोहे में चमत्कार उत्पन्न कर दिया है। कवि अपने मन को फटकारता हुआ कहता है– हे मेरे मन! जिस परमात्मा का मैंने तुझे भजन करने को कहा, तू उससे भाग खड़ा हुआ और जिन विषय-वासनाओं से भाग जाने के लिए कहा, तू उन्हीं की आराधना करता रहा। इस प्रकार इन भिन्नार्थक शब्दों की आवृत्ति ने इस दोहे में सौंदर्य उत्पन्न कर दिया है।

Similar questions