Hindi, asked by 07jainmuskan, 6 months ago

प्रश्न 5- निम्नलिखित प्रश्नों के प्रत्येक का एक शब्द अथवा एक वाक्य में उत्तर
(1) घर के पड़ोस में रहने वाले लोग क्या कहलाते है?
(2) देवप्रयाग में अलकनदा के पानी का रेग कैसा है ?
(3) भारत की राष्ट्रभाषा कौन सी है?
(4) ओज गुण से युक्त कोई दो पक्तियाँ लिखिए।

Answers

Answered by anitasingh30052
9

Answer:

1. पड़ोसी

2. अलकनंदा का पानी गहरा काला लगता है वहीं भागीरथी हल्का हरा रंग लिए नजर आती है।

3. हिंदी भारत की 'राजभाषा' यानी राजकाज की भाषा मात्र है.

प्रश्न 5. ओज गुण से युक्त कोई दो पंक्तियाँ लिखिए।

उत्तर-

ओज गुण से युक्त दो पंक्तियाँ इस प्रकार हैं-

“बुन्देले हरबोलों के मुख हमने सुनी कहानी थी।

खूब लड़ी मरदानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥”

Explanation:

यह उत्तर आपकी सहायता करेगा।

Similar questions