Social Sciences, asked by sonuabrham9093, 1 year ago

प्रश्न 5.
पंचशील के सिद्धान्तों का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by rohma63
1

Explanation:

मानव कल्याण तथा विश्वशांति के आदर्शों की स्थापना के लिए विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक तथा आर्थिक व्यवस्था वाले देशों में पारस्परिक सहयोग के पाँच आधारभूत सिद्धांत, जिन्हें पंचसूत्र अथवा पंचशील कहते हैं। इसके अंतर्गत ये पाँच सिद्धांत निहित हैं-

(1) सभी देशों द्वारा अन्य देशों की क्षेत्रीय अखंडता और प्रभुसत्ता का सम्मान करना

(2)दूसरे देश के आन्तरिक मामलों में हस्तक्षेप न करना

(3) दूसरे देश पर आक्रमण न करना।

(4) परस्पर सहयोग एवं लाभ को बढावा देना।

(5) शांतिपूर्ण सह अस्तित्व की नीति का पालन करना।

Similar questions