Hindi, asked by manoj57214, 3 months ago

प्रश्न 5. पाठ्यपुस्तक के पाठ 'पातालकोट' के आधार पर बताईए कि पातालकोट वासियो को किन-किन परेशानियों का
सामना करना पड़ता है तथा पातालकोट वासियो द्वारा इन समस्याओं का हल किस प्रकार किया गया? (5)
उत्तर​

Answers

Answered by shishir303
2

✎... पातालकोट गाँव दुर्गम इलाके में चारों तरफ पहाड़ियों के बीच बसा है, जहाँ से मुख्य सड़क तक आने जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। इस कारण गाँव के निवासियों को मुख्य सड़क तक आने-जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पातालकोट पहुंचने का मार्ग उबड़-खाबड़ और दुर्गम है। पगडंडीनुमा टेढ़े-मेढ़े रास्ते पर चलने में बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है।

शासन-प्रशासन से अनेक अपील करने के बाद भी विकास का कोई कार्य नहीं हुआ था। एक बार एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही प्रसव पीड़ा रास्ते में ही हो गई और उसका बच्चा मर गया। इस कारण गाँव के निवासियों को बेहद अफसोस हुआ और गाँव के निवासियों शासन-प्रशासन के भरोसे ना खुद ही सड़क बनाने का निर्णय लिया और कुछ ही दिनों में गाँव के युवकों ने गाँव से लेकर सड़क तक एक अस्थाई मार्ग तैयार कर दिया। हालांकि एक स्थाई समाधान नहीं था लेकिन पहले से पहले हो रही तकलीफ से कुछ हद तक राहत जरूर थी। इस तरह गाँव के निवासियों ने खुद ही अपनी समस्या का समाधान निकाला।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions