Geography, asked by racharla8578, 1 year ago

प्रश्न 5.
परिवहन किसे कहते हैं ? सड़क परिवहन के महत्त्व को बताइये।

Answers

Answered by dualadmire
2

परिवहन का अर्थ:

परिवहन का अर्थ है वह गतिविधी जिसकी मदद से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाया जा सके या फिर किसी सामान को पहुंचाया जा सके।

परिवहन का महत्व:

1) व्यवसाय में महत्वपूर्ण: एक उत्पाद को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए परिवहं की उप्लब्धता बहुत महत्वपूर्ण होती है जिससे उपभोक्ताओं को एक जगह के उत्पाद किसी अन्य जगह भी मिल सकते हैं।

2) मनुष्य के लिए: किसी भी मनुष्य को अगर एक जगह से दूसरी जगह जाना हो तो भी परिवहन अत्यन्त महत्वपूर्ण साबित होते हैं क्योंकि इनकी सहायता से समय की बचत होती है।

3) किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायक: परिवहन की उप्लब्धता से किसी आपातकालीन स्थिति में जान और माल की हानी को कम किया जा सकता है चाहे वह लोगों तक मदद पहुंचाना हो या लोगों का स्थानांतरण।

Similar questions