प्रश्न 5.
राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में पूर्ण हुआ ?
(अ) 15
(ब) 8
(स) 10
(द) 7
Answers
Explanation:
7 charano mein hua hai Rajasthan ka akikaran
इस प्रश्न का सही उत्तर है, विकल्प...
(द) 7
राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में संपन्न हुआ था।
इन विभिन्न चरणों की प्रक्रिया इस प्रकार है....
(1) मत्स्य संघ के अंतर्गत अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली रियासत को मिलाकर मत्स्य संघ का निर्माण किया गया।
(2) राजस्थान राज्य एकीकरण के दूसरे चरण में 9 रियासतों बांसवाड़ा, डूंगरपुर, कोटा, झालावाड़, बूंदी, प्रतापगढ़, शाहपुरा, टोंक, और किशनगढ़ को मिलाकर पूर्वी राजस्थान का गठन किया गया।
(3) तीसरे चरण में पूर्वी राजस्थान में मेवाड़ रियासत को भी मिला लिया गया और नए संघ का नाम संयुक्त राजस्थान पड़ा।
(4) चौथे चरण में जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, और जैसलमेर जैसी बड़ी रियासतों का विलय किया गया और नए संघ का नाम वृहत् राजस्थान रखा गया। ये चरण राजस्थान के एकीकरण का सबसे महत्वपूर्ण चरण था।
(5) पांचवें चरण में वृहत राजस्थान का नाम बदलकर संयुक्त वृहत् राजस्थान रख दिया गया, और सरकार ने संघ में कुछ परिवर्तन किए।
(6) छठे चरण में संयुक्त राजस्थान में सिरोही रियासत का विलय कर दिया गया और नए संघ का नाम राजस्थान संघ पड़ा।
(7) सातवें और अंतिम चरण में सिरोही की आबू और देलवाड़ा तहसीलें. मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की मानपुरा तहसील, अजमेर मेरवाड़ा को भी राजस्थान में मिला लिया गया इस प्रकार वर्तमान राजस्थान अस्तित्व में आया और 1 नवंबर 1956 को राजस्थान के निर्माण की प्रक्रिया पूरी हुई।
चौथा चरण राजस्थान के एकीकरण का सबसे महत्वपूर्ण चरण था, क्योंकि इसमे जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर जैसी बड़ी रियासते शामिल हुईं थी। इनका विलय 30 मार्च 1949 को हुआ था, इसलिये 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है।