Social Sciences, asked by mamta9mali, 4 months ago


प्रश्न 5. सन् 1857 ई. की क्रान्ति में मंगल पाण्डे की क्या भूमिका रही ?
उत्तर-मंगल पाण्डे एक सैनिक थे, जो बैरकपुर (बंगाल) स्थित छावनी में नियुक्त थे। 29 मार्च,
1857 ई. को इस सैनिक ने चर्बीयुक्त कारतूसों को मुँह से काटने से स्पष्ट मना कर दिया व क्रोध में आकर
अंग्रेज अधिकारियों की हत्या कर दी। फलस्वरूप उन्हें बन्दी बनाकर 8 अप्रैल, 1857 ई. को फाँसी दे दी
गयी। मंगल पाण्डे का बलिदान इस विद्रोह की पहली आहुति थी।

Answers

Answered by satyam1717
2

commando 3 दरवेग \ का Ce द

Similar questions