Social Sciences, asked by Hiteshi2006, 1 year ago

प्रश्न 5.
सन् 1984 में भारत के किस शहर में रासायनिक गैस रिसाव से बड़ी दुर्घटना हुई थी ?

Answers

Answered by viks0
0

Answer:

Bhopal is the answer gas is methyl isociniade

Answered by halamadrid
0

Answer:

सन १९८४ में भारत के भोपाल शहर में रासायनिक गैस,मिथाइल आइसोसायनेट के रिसाव से बड़ी दुर्घटना हुई थी।

Explanation:

भोपाल गैस दुर्घटना २-३ दिसंबर,१९८४ की रात को भोपाल के यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड नामक कीटनाशक कारखाने में हुई।मिथाइल आइसोसायनेट नामक विषैला गैस पूरे भोपाल शहर में फैल गया।इस गैस के संपर्क में करीब करीब ५००००० लोग आए,जिस वजह से अनेक लोंगो की मौत हो गई,बहुत सारे लोग इसके कारण बीमार होकर मर गए।

इस दुर्घटना ने पर्यावरण पर भी प्रभाव डाला।इस दुर्घटना में २००० से ज्यादा जानवरों की मृत्यु हो गई।मिथाइल आइसोसायनेट गैस नदियों में जाकर मिल गया जिस कारण पानी पीने लायक नही रहा और पानी की मछलियां जहरीली बन गई।काफी फसलें इंसानों के लिए खाने लायक नही रही,जिस कारण शहर में खाने की कमी हो गई।

Similar questions