प्रश्न 5.
शैक्षणिक भ्रमण पर जाते समय किन निर्देशों का पालन करना चाहिए?
Answers
Answered by
0
यातायात के नियमों का पालन करना हर जागरूक नागरिक का कर्तव्य है। ताकि किसी भी तरह की संभावित दुर्घटना से बचा जा सके और यातायात भी बाधित ना हो तथा सुचारू रूप से चल सके। यदि हम किसी शैक्षिणिक भ्रमण पर जाते हैं तो हमें शैक्षणिक भ्रमण पर जाते समय निम्न निर्देशों का अवश्य पालन करना चाहिए ताकि हम सुरक्षितरूप से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकें।
- सड़क पर सदैव अपनी बाईं ओर चलें।
- सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर ही चलें।
- सड़क पार करते समय सदैव जेब्रा क्रॉसिंग का ही प्रयोग करें। जेबरा क्रॉसिंग सड़क पर बनी हुई सफेद आड़ी पट्टियां होती हैं जो पैदल यात्रियों को सड़क पर पार करने के लिए चिन्हित की जाती है।
- जब हम किसी वाहन जैसे कि बस-कार आदि में यात्रा कर रहे हो तो कभी भी अपने शरीर का कोई भी अंग वाहन की खिड़की से बाहर ना निकालें।
- जब वाहन चल रहा हो तो हम अनावश्यक शोरगुल ना करें। ना ही वाहन चला रहे ड्राइवर से कुछ पूछने का प्रयत्न करें क्योंकि इससे ड्राइवर का ध्यान बंट सकता है और दुर्घटना की आशंका हो सकती है।
- जब वाहन चल रहा हो तो ड्राइवर से अनुरोध करें कि वह वाहन को तय सीमा के अंदर ही चलाए और अनावश्यक जल्दबाजी ना करके वाहन को तेज गति से ना चलाए।
- ड्राइवर से अनुरोध करें कि वो यातायात के नियमों का भरपूर पालन करे।
Similar questions